प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया मन्त्रिमण्डल से त्यागपत्र

देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा सत्र के दौरान दिया गया उनका विवादास्पद बयान राज्यभर में नाराजगी का कारण बन गया था और इसके विरोध में राज्यभर में विरोध, प्रदर्शन हो रहे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद इस्तीफे का ऐलान किया और मुख्यमंत्री आवास पर जाकर मुख्यमंत्री धामी को अपना इस्तीफा सौंपा। मुख्यमंत्री ने अग्रवाल का इस्तीफा राजभवन भेज दिया है। इससे पूर्व उन्होंने मुजफ्फरनगर नगर तिराहा में जाकर शहीद राज्यान्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी।