चमोली में 21 से एसआईएस सुरक्षा जवानों और सुपरवाइजरों की भर्ती

चमोली। चमोली जिले के सभी विकास खंडों में 21 मार्च से एसआईएस सुरक्षा जवानों और सुपरवाइजरों की भर्ती होगी। इसके लिए सभी 9 विकास खंडों में 2 दिवसीय भर्ती कैंप लगाए जाएंगे।एसआईएस इंडिया लि देहरादून के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चमोली जिले के सभी ब्लाकों में भर्ती शिविर लगाए जाएंगे। एसआईएस इंडिया लि भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में कर रही है। शिविर में सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी। एसआईएस इंडिया लिमिटेड 16 ग्रुप कंपनियों का समूह है और सभी समूहों के लिए शिविर में अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। भर्ती कार्यक्रम के अनुसार 21 व 22 मार्च को ज्योतिर्मठ ब्लाक, 24 व 25 को दशोली, 26 व 27 को नंदानगर, 28 व 29 को पोखरी, 31 मार्च व 1 अप्रैल को नारायणबगड़, 2 व 3 को देवाल, 4 व 5 को पोखरी, 7 व 8 को गैरसैंण, 9 व 10 को कर्णप्रयाग में भर्ती शिविर लगेंगे। भर्ती अधिकारी विजयपाल मौर्या ने बताया कि किसी ब्लाक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लाक में भर्ती हो सकते हैं। भर्ती अधिकारी ने यह भी बताया कि भर्ती भारत सरकार पसारा एक्ट अधिनियम 2005 के अंतर्गत सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दंड सुरक्षा जवान पद के लिए लंबाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 साल के बीच, वजन 55 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास/फेल और शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना चाहिए। सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12 वीं पास एवं कंप्यूटर का ज्ञान और लंबाई 170 सेमी,उम्र 21 से 40 साल के बीच होना जरूरी है। बताया कि 18 साल के अभ्यर्थी भी भर्ती में प्रतिभाग कर सकते है। भर्ती केवल पुरुष वर्ग के लिए है। चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रूपए आनलाइन व पे फोन के माध्यम से जमा करना होगा। पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जाएगा।