हल्द्वानी में चलेगी सिटी बसें

हल्द्वानी। कुमाऊँ मण्डलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में हल्द्वानी में हुई रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) की बैठक में 21 जून से हल्द्वानी में सिटी बस चलाने का निर्णय लिया गया है। आयुक्त रावत ने बताया कि कुल 168 किलोमीटर के दायरे में छह रूटों पर सिटी बसें निजी बस ऑपरेटर चलाएंगे। उन्हें बसें खरीदने के लिए तीन माह का समय दिया गया है। शीतकाल में बसों का संचालन सुबह आठ बजे से रात्रि साढ़े आठ बजे तक होगा जबकि ग्रीष्मकाल में सुबह साढ़े छह बजे से बस सेवा संचालित की जाएंगी। सिटी बसों को विशेष पहचान चिह्न दिए जाएंगे और बडे अक्षरों में रूट नम्बर अंकित किया जाएगा जिससे कि इन्हें आसानी से पहचाना जा सकेगा। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी से कैंची धाम मन्दिर के लिए जल्द ही नई शटल बसों का संचालन किया जाएगा ।