चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण शुरू

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण आज से शुरू हो रहा है। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि इस बार आधार प्रमाणित पंजीकरण होंगे, और पंजीकरण के दौरान श्रद्धालुओं को अपना आधार कार्ड विवरण देना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 60 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन होंगे, जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे, ताकि तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो। यात्रा के मार्गों पर हरिद्वार और ऋषिकेश के साथ पंजीकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस बार, श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, पर्यटन विभाग ने ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया यात्रा से 40 दिन पहले शुरू की है।