मुख्यमंत्री ने दिए प्रदेश में 23 मार्च को सेवा दिवस के रूप में मनाने के निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 23 मार्च को प्रदेश में सेवा दिवस के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को से इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने को कहा है, जिनमें जनसंपर्क को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के अवसर प्रदान किए जाएंगे। नई दिल्ली से अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेते हुये मुख्यमंत्री ने राज्य के प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए भी निर्देश दिए और आगामी ग्रीष्म काल के लिए पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।