हरिद्वार में 2027 में होने वाले अर्धकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर मंथन

पौड़ी। हरिद्वार में 2027 में होने वाले अर्धकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर पौड़ी गढ़वाल के अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गब्र्याल ने संबंधित अधिकारियों के बैठक की। इस दौरान उन्होंने लक्ष्मणझूला और नीलकंठ में होने वाले कार्यों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट-डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। अर्धकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के स्वर्गाश्रम और नीलकंठ में आवागमन की व्यवस्था को लेकर समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया।