रुद्रप्रयाग में बनेगा विधुत सब स्टेशन

रुद्रप्रयाग । रुद्रप्रयाग जिले के रुद्रपुर गांव में 220 केवी विद्युत सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इससे मंदाकिनी घाटी में स्थित जल विद्युत परियोजनाओं से उत्पादित बिजली की निर्बाध निकासी सुनिश्चित होगी और जिले में लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या दूर होगी। इसके अलावा, प्रस्तावित केदारनाथ रोप-वे के लिए भी यह सब-स्टेशन विद्युत आपूर्ति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पिटकुल के अधिशासी अभियंता हिमांशु चौहान ने बताया कि यह परियोजना जिले की विद्युत स्थिति में सुधार लाएगी।