नेपाल और चीन से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी
हल्द्वानी। कुमाऊं परिक्षेत्र की नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक रिधिम अग्रवाल ने कहा कि कुमाऊं मंडल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नेपाल और चीन से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए नशे के कारोबार की रोकथाम समेत सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध घुसपैठ, तस्करी, और आपराधिक गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा को लेकर एक ठोस रणनीति बनाई जा रही है, जिसमें आधुनिक तकनीक और स्थानीय खुफिया नेटवर्क का सहारा लिया जाएगा। रिधिम अग्रवाल ने कहा कि महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।