रुद्रप्रयाग के कांडई में खुलेगा अस्पताल

रुद्रप्रयाग। जिले के कांडई में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। शासन ने इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। चार बेड वाले इस अस्पताल में एलोपैथिक के साथ आयुर्वेदिक विंग का संचालन होने से बच्छणस्यूं पट्टी की दस से अधिक ग्राम पंचायतों के लोगोें को स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा मिल सकेगी। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅक्टर राम प्रकाश ने बताया कि कांडई में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप-ए की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। शेष औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। साथ ही भवन निर्माण और पदों के सृजन के लिए निदेशालय के माध्यम से शासन को पत्र भेजा जा रहा है।