रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का कार्य तेजी से किया ज रहा है। रामबाड़ा से लिनचोली के बीच थारू कैंप तक बर्फ साफ कर आवाजाही के लिए  तैयार कर लिया गया है। यहां 70 से अधिक मजदूर दिनभर बर्फ सफाई में जुटे हैं। वहीं, विभाग द्वारा मजदूरों के लिए पर्याप्त राशन और गर्म कपड़े मुहैया कराए जा रहे हैं। आगामी 2 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का काम किया जा रहा है। यहां रामबाड़ा से केदारनाथ तक चार फीट से अधिक बर्फ जमा हो रखी है, जिससे धाम तक संपर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं, पैदल मार्ग पर हिमखंड भी सक्रिय हो रखे हैं। बीते 14 मार्च से लोक निर्माण विभाग के 70 से अधिक मजदूर  बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं। यहां कई बार बर्फबारी हो रही है, जिसे काम दोगना हो रहा है। वहीं, चटक धूप में हिमखंड व अन्य स्थानों पर पहाड़ी की बर्फ तेजी से खिसकर नीचे की तरफ आ रही है, जिससे खरात बना है। इधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि पैदल मार्ग से केदारनाथ तक आवाजाही से के लिए बर्फ सफाई का कार्य जारी है। थारू कैंप तक बर्फ को साफ कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *