अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौत

ऋषिकेश। दून-ऋषिकेश मार्ग पर सात मोड़ के पास शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की जान चली गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की खोड़ा कालोनी के सोमबाजार रोड स्थित आदर्श नगर निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है। धीरज अपने स्कूटर से दून-ऋषिकेश मार्ग पर जा रहा था, तभी सात मोड़ के पास शाम करीब सात बजे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। धीरज के भाई नीरज कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि उनके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नीरज की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।