कार हादसे में एक की मौत
नरेंद्रनगर। बगड़धार के पास एक अल्टो कार खाई में गिरी गई। हादसे में कार सवार की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने शव को खाई से निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।आज पुलिस थाना नरेंद्रनगर ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि बगड़धार के पास एक अल्टो कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने रोप की सहायता से 300 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कार तक पहंुची। कार में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। मृतक की पहचान अरविंद डंगवाल, पुत्र द्वारिका प्रसाद, निवासी, अंजनीसैंण, थाना हिंडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। व उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर थे और वर्तमान में डाकपत्थर चौकी में तैनात थे।