कपकोट में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

बागेश्वर। उत्तराखंड सरकार के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “सेवा, सुशासन और विकास” थीम के अंतर्गत केदारेश्वर मैदान कपकोट में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन कर जनता को सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी का प्रसार प्रचार किया गया।
इस अवसर पर आयोजित बहुद्देशीय जन-कल्याण शिविर में 30 से अधिक विभागों ने अपने स्टॉल लगाए, जहां नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जबकि पंचायती राज एवं राजस्व विभाग से द्वारा प्रमाण पत्रों का पंजीकरण किया गया। कृषि और उद्यान विभाग ने किसानों को आधुनिक तकनीकों और सब्सिडी की जानकारी दी, जबकि मत्स्य एवं पशुपालन विभाग ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गड़िया ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प को साकार करते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू कर समानता की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। इसके साथ ही, भू-कानून, नकल विरोधी कानून, और 1905 सीएम हेल्पलाइन जैसी योजनाओं ने पारदर्शिता और सुशासन को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन के तहत बागेश्वर को और अधिक मोबाइल टावरों से जोड़ा जाएगा, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में भी संचार सुविधाएं सुलभ होंगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि उत्तराखंड ने सतत् विकास लक्ष्यों (SDG) में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राज्य में लागू नकल विरोधी कानून ने शिक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाया है और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने बीस हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर दिए हैं।उड़ान योजना के तहत पहाड़ी क्षेत्रों में हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है,बागेश्वर जिला भी हैली से जुड़ गया है। इससे पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *