छात्र ने फंदे पर लटक कर जान दी

बागेश्वर। जिले के पेट्रोल पम्प पंप के नजदीक रहने वाले कक्षा 10 वीं में पढ़ने वाले 17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । परिजनों के अनुसार किशोर के पास किसी का अज्ञात फोन कॉल आया था। जिसके बाद वह घबराया हुआ था,इसके बाद वह अचानक कमरे में चला गया और फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने पुलिस से फोन करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मृतक के पिता का कहना है कि युवक नशे करने वाले गिरोह में फंसने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कुछ समय पहले ही उनके पुत्र ने पांच हजार रुपए किसी को देने के बहाने मांगे थे। पुलिस ने फोन को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।