पुलिस की गिरफ्त में कार लूटेरे

देहरादून। देहरादून पुलिस ने कार लूट की बड़ी वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर थाना रायपुर और एसओजी की अलग-अलग टीमें गठित की गईं थी। टीमों ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में 40 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लूटकांड में शामिल अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड की जांच की गई और आसपास के बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। पुलिस ने 24 मार्च को लूटी गई कार के साथ बदमाशों को घौड़ा फैक्ट्री, बालावाला के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार, घटना में प्रयुक्त पिस्टल, एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, दो खुखरी और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। रौनक ने बताया कि देहरादून में पहले से मौजूद धर्मवीर और विनय ने उन्हें किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था। आरोपियों ने कार लूटकर इसे अपराध में इस्तेमाल करने और फरार होने की योजना बनाई थी। सभी आरोपित हरियाणा के रहने वाले हैं।