पंचायत वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी तेज कर दी है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 17 जनवरी को हो चुका है लेकिन सूची में कोई गड़बड़ या गलती न रह जाए, इसके लिए इस महीने भी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने या हटाने के लिए अभियान चलाकर कार्य किया जा रहा है जोकि 31 मार्च तक चलेगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के बारह जिलों में सात हजार से ज्यादा पंचायत सीटों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने है। राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची में किसी भी तरह की खामी को दूर करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। हर योग्य मतदाता का नाम सही तरीके से वोटर लिस्ट में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में खुली बैठकों के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और गलतियों को सुधारने का काम किया जा रहा है। साथ ही सुशील कुमार ने जानकारी दी कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 17 जनवरी को किया जा चुका था। इसके बाद सभी आंकड़ों की एंट्री पूरी हो गई थी। मगर किसी मतदाता का नाम छूटने या जानकारी गलत होने की स्थिति में खुले मंच पर वोटर लिस्ट का प्रदर्शन किया जा रहा है ताकि मतदाता नाम जोड़ने, हटाने या सुधारने की प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकें। उन्होंने कहा कि अगर किसी अपात्र व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो गया है,तो उसे हटाने के लिए लिखित आपत्ति भी दर्ज कराई जा सकती है। आयोग का यह प्रयास है कि कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रहे और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे। इस विशेष पहल से आगामी पंचायत चुनावों में निष्पक्षता और अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक ये अभियान जारी रहेगा इसके बाद मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।