विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में कृषि विज्ञान मेला आयोजित

अल्मोड़ा। विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हवालबाग अल्मोड़ा में 50वां कृषि विज्ञान मेला आयोजित किया गया, जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न पर्वतीय जनपदों से आए किसानों , काश्तकारों ने भाग लिया। मेले में कृषि विशेषज्ञों ने उन्नत बीजों, जैविक खेती और आधुनिक कृषि पद्धतियों के बारे में किसानों, काश्तकारों विस्तृत जानकारी दी गई , संस्थान के कृषि के प्रायोगिक परिक्षेत्र में
कृषि यंत्रों और जैविक उत्पादों के कई स्टॉल लगाए गए, जहां किसानों ने नई कृषि तकनीकों की जानकारी ली। कृषि विज्ञान मेले में समारोह भी आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि डॉ हरिशंकर गुप्त अध्यक्ष कृषि आयोग, असम और विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा के निदेशक डॉ लक्ष्मी कांत ने संयुक्त रूप से समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया, इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक, पंडित जी बी पंत पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील नौटियाल, अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर अजय वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया गया, इस अवसर पर संस्थान द्वारा विकसित उन्नत कृषि प्रजातियों का लोकार्पण किया। संस्थान के निदेशक डॉ लक्ष्मी कांत ने संस्थान द्वारा उन्नत बीज और विकसित कृषि प्रजातियों की जानकारी दी। किसान समारोह में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी दी। समारोह कृषि वैज्ञानिकों का कहना था कि आधुनिक और उन्नत किस्म की प्रजाति से किसान अपनी उत्पादकता और आय में वृद्धि कर सकते हैं। संस्थान के निदेशक डॉ लक्ष्मी कांत ने कहा कि 50 कृषि विज्ञान मेला संस्थान की बड़ी उपलब्धि है, उन्होंने बताया कि संस्थान के वैज्ञानिकों ने फसलों की तीन नई प्रजाति विकसित की हैं, उनका लोकार्पण और मशरूम की उत्पादकता बढ़ाने के लिए नया जीवाणु विकसित किया है उसे किसानों को समर्पित किया जा रहा है, और अनुसूचित जाति जनजाति उप योजना के तहत संस्थान द्वारा विकसित मॉडल गावों के उत्पादों को बाजार ले जाने के लिए वेंडिंगवेन किसान समूहों को दी जा जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *