शराब की दुकान खोलने का विरोध

पौड़ी। ग्रामीणों ने पौड़ी जिले के नयार नदी और गंगा के संगम स्थली व्यास घाट में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया है। ग्रामीणों ने पौड़ी पहुंचकर दुकान खोलने के विरोध में पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और दुकान न खोलने का आग्रह किया। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि व्यासघाट क्षेत्र के धार्मिक महत्व को देखते हुए यहां पर शराब की दुकान नहीं खुलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह ग्रामीणों के साथ हैं,यहां पर धार्मिक रूप से गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए न की शराब की दुकान खोलनी चाहिए। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि यह धार्मिक क्षेत्र है इसलिए यहां पर शराब की दुकान नहीं खुलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का विरोध सही है और मेरा समर्थन उनके साथ है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान के लिए अन्यत्र जगह तलाशी जाये। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान ने कहा कि ग्रामीणों का ज्ञापन प्राप्त हो गया है और व्यास चट्टी में दुकान खुलवाने की जांच करवाई जा रही है, जांच के उपरांत ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। वही ग्रामीण अनिल चौहान ने कहा कि यह क्षेत्र व्यास ऋषि की तपस्थली है जहां धार्मिक गतिविधियां शुरू की जानी चाहिए वहां शराब की दुकान खोलना बेहद निंदनीय है।उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल में किसी भी हालत में दुकान नहीं खोलने दी जाएगी।