युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा लेकर आया उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

देहरादून। सरकारी नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र आवेदक  7 मई तक आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के 63 रिक्त पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। पात्र आवेदक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन तिथि 5 अप्रैल से शुरू होगी, जबकि अंतिम तिथि 7 मई रखी गई है।लिखित परीक्षा 6 जुलाई को होगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

शहरी विकास विभाग में सहायक लेखाकार – 35 पद
सहकारिता विभाग में सहायक लेखाकार – 8 पद
कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग में सहायक लेखाकार – 6 पद
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में सहायक लेखाकार – 3 पद,
पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन आफ उत्तराखंड में सहायक लेखाकार – 2
कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा ) – 4 पद
उत्तराखंड सूचना आयोग मे रिकॉर्ड कीपर – 1 पद
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय में सहायक लेखाकार – 1 पद
प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की में कैशियर डाटा एंट्री ऑपरेटर :- 1 पद
प्राविधिक शिक्षा विभाग में सहायक लेखाकार – 1 पद,
आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग में सहायक लेखाकार –  1 पद  पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आवेदक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  www.sssc.uk.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *