डोईवाला में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
देहरादून। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में लच्छीवाला के पास एक स्कूटी सांड ने भीड़ गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गत दिनों देर शाम को डोईवाला रहने वाले विजय लोधी (32) पुत्र दुखीराम अपने परिचित वीरेंद्र छेत्री, पुत्र दिल बहादुर निवासी लच्छीवाला के साथ स्कूटी पर कही जा रहे थे,इसी दौरान तभी सड़क पर घूम रहे सांड ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवा घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को तत्काल हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुँचाया , जहां डॉक्टरों ने विजय लोधी को मृत घोषित कर दिया था, जबकि वीरेंद्र छेत्री ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।