कुमाऊं विवि में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर स्थित प्रबंधन अध्ययन विभाग में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सहयोग से ‘निवेश जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता सेबी उत्तर भारत के क्षेत्रीय निदेशक अमित प्रधान ने कहा कि एक जागरूक निवेशक ही सुरक्षित निवेशक होता है। उन्होंने कहा कि भारत का वित्तीय बाजार तेजी से विकसित हो रहा है और युवाओं के लिए इसमें अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को पूंजी बाजार की बारीकियों को समझने और दीर्घकालिक निवेश की रणनीति अपनाने का परामर्श दिया। श्री प्रधान ने बताया कि सेबी द्वारा वित्तीय जागरूकता अभियान के माध्यम से लाखों निवेशकों को शिक्षित किया जा रहा है, जिससे वे धोखाधड़ी और अनियमितताओं से बच सकें।