देहरादून में सूर्या ड्रोन टेक 2025 का आयोजन 29 से
देहरादून। भारतीय सेना का सेंट्रल कमांड, भारतीय रक्षा उत्पादक समाज के सहयोग से 29 और 30 अप्रैल 2025 को देहरादून कैंट के जसवंत ग्राउंड में सूर्या ‘ड्रोन‘ टेक 2025 का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ड्रोन प्रौद्योगिकियों में नवाचार, सहयोग और ज्ञान साझा करने को बढ़ावा देना है। इसमें विभिन्न ड्रोन प्रणालियों का मूल्यांकन और तुलना करने का अवसर मिलेगा, जिसमें उनकी रात में उड़ने की क्षमता और थर्मल इमेजिंग तकनीक शामिल हैं। कार्यक्रम में उत्पाद सुधार, उपयुक्त उपकरणों की पहचान और स्वदेशीकरण प्रयासों के लिए सिफारिशें दी जाएंगी। सूर्या ‘ड्रोन‘ टेक 2025, इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों के छात्रों, एनसीसी, पुलिस, अर्धसैनिक बलों और अन्य सरकारी संगठनों के लिए भी खुला रहेगा। सभी भारतीय ड्रोन और बिना मानव ऑपरेशन वाले स्वचालित प्रणालियों के निर्माता इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।