चारधाम यात्रा को सुचारू और सुगम बनाने के लिए तैयारियां शुरू

देहरादून। चारधाम यात्रा को सुचारू और सुगम बनाने के लिए शासन और प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुगमता से यात्रा पूरी हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गई है और होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। इसके अलावा उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के साथ ही कॉर्पोरेट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। महाराज ने कहा कि केदारनाथ धाम के लिए चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा की कालाबाजारी को रोकने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।