डोबल गांव के बंजर खेतों में लहलहाएगी ऑर्गेनिक फसलें

सतपुली। एकेश्वर विकासखण्ड के
डोबल गांव की सौ एकड़ बंजर जमीन पर एकम वेलनेस कंपनी, दिल्ली आर्गेनिक खेती करेगी। बृहस्पतिवार को गांव के पंचायत भवन में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर एकम वेलनेस कंपनी के निदेशक असीम भटनागर ने कहा कि दस वर्षों के लिए डोबल गांव की सौ एकड़ बंजर जमीन को ऑर्गेनिक खेती के लिए लीज पर लिया गया है। जिसमें ग्रामीणों को भूमि के किराए के अतिरिक्त मुनाफे में दस फीसदी हिस्सेदारी भी दी जाएगी।
पहले चरण में 40 एकड़ पर ऑर्गेनिक खेती की जाएगी। अगले दो वर्षों में डोबल ऑर्गेनिक खेती से उत्तराखंड के मानचित्र पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाएगा।
एकेश्वर क्षेत्र पंचायत के प्रशासक नीरज पांथरी ने कंपनी की पहल की सराहना करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मौके पर गांव के छात्र-छात्राओं और महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
ग्राम पंचायत की प्रशासक हेमंती देवी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र रावत ने किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी एकेश्वर डीपीएस नेगी,
कोटद्वार के प्रगतिशील काश्तकार अनुराग चंदोला, इला तलवार, सुनंदा सिंह, प्रवेश तलवार, श्रीमती सीमा तलवार, विमल खन्ना, शालिनी सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *