चारधाम यात्रा के लिए हर दिन हो रहे पंजीकरण में वृद्धि
देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। चारधाम यात्रा के लिए अब तक 12,लाख आठ हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण करा लिया है। पर्यटन विकास परिषद की रिपोर्ट के अनुसार यमुनोत्री धाम के लिए 2 लाख 13 हजार तीन सौ तीस, गंगोत्री धाम के लिए 2 लाख 20 हजार 6 सौ 25, केदारनाथ धाम के लिए 3 लाख 97 हजार 4 सौ 90, श्री बद्रीनाथ धाम के लिए 3 लाख 61 हजार 1 सौ 60 व हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 15 हजार 9 सौ 57 से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण किया है।