लालकुआं में लॉकडाउन की मांग
उत्तराखंड। कोरोन संक्रमितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआएं
लालकुआं नगर में आज कोरोना योद्धाओं तथा उनके परिजनों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद नगर में दहशत बनी हुई है कोरोना योद्धाओं तथा उनके परिजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामनाएं की जा रही है इसके अलावा कम से कम 1 सप्ताह के लिए लाल कुआं को लॉकडाउन किए जाने की मांग भी उठने लगी है उल्लेखनीय है कि लाल कुआं कोतवाली से जुड़े पुलिस व अभिसूचना इकाई के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा पुलिस विभाग से जुड़े परिवारों के भी कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है इस रिपोर्ट के आते ही लाल कुआं वासी बेहद सहमे हुए दिखाई दे रहे हैं नगर वासियों का कहना है कि अपनी जान हथेली में रखकर लोगों की सुरक्षा करने वाले कोरोना वॉरियर्स संक्रमित हो गए हैं यह शहर का दुर्भाग्य है लिहाजा सभी लोग अपने अपने इष्ट एवं आराध्य से इन सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं नगर को कम से कम 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन किए जाने की मांग भी उठने लगी है कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव तथा नगर पंचायत के सभासद दीपक बत्रा ने कहा कि लाल कुआं में लॉकडाउन किए जाने की मांग पहले से ही की जा रही थी लेकिन उस मांग को बेहद हल्के में लिया गया लिहाजा अब इस पर तत्काल अमल होना चाहिए और राहत एवं बचाव के कार्य में तेजी लाई जानी चाहिए उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है इधर कांग्रेस प्रदेश सचिव तथा पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने भी लाल कुआं में 1 सप्ताह की अवधि के लिए लाकडाउन लागू किए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि जानमाल की हिफाजत करना प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए कारोबारियों को आम जनता को लॉकडाउन के चलते तकलीफ उठानी पड़ सकती है लेकिन यह तकलीफ है जन सुरक्षा से ज्यादा मायने नहीं रखती है पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने भी कहा कि लाकडाउन लागू किया जाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को भी इस दिशा में स्वयं से पहल करनी चाहिए धर्म एवं अध्यात्म में रूचि रखने वाले युवा संत मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊ प्रभारी सत्यबोधानंद ने कहा कि लाल कुआं में जिस प्रकार से कोरोना वायरस से संक्रमित होने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं वह चिंता का विषय है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह मामले जल्द ही रिकवर हो जाते हैं ऐसे में किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन हमें सचेत रहने की नितांत आवश्यकता है उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि हमारे जावांज जल्दी ही कोरोनावायरस को मात देकर मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य को निभाएंगे उन्होंने भी लॉकडाउन लगाए जाने की मांग का समर्थन किया है