राज्य की पहली बटरफ्लाई गैलरी स्थापित

देहरादून। वन विभाग की अनुसंधान शाखा ने देहरादून के जालीग्रांट स्थित नेचर एजुकेशन सेंटर में राज्य की पहली बटरफ्लाई गैलरी स्थापित की है।
अनुसंधान शाखा के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) संजीव चतुर्वेदी ने यहाँ बताया कि इस गैलरी में तितलियों के पांच विभिन्न परिवारों से सम्बन्धित तितलियों की 105 प्रजातियों की उच्च-रिजाल्यूशन छवियां प्रदर्शित की गईं हैं जिनमें से एक प्रमुख प्रजाति उत्तराखंड की राज्य तितली कामन पीकाक की भी है। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि इस गैलरी की एक खासियत यह है कि इसमें विभिन्न तितली प्रजातियों के लिए आवश्यक होस्ट पौधों की जानकारी भी प्रदर्शित की गई है। इसके अलावा, गैलरी में तितली के जीवन चक्र को दर्शाया गया है, जिसमें अंडे से लेकर कैटरपिलर, प्यूपा और एक वयस्क तितली बनने की प्रक्रिया को चित्रों और विवरणों के जरिए समझाया गया है। गैलरी में मानचित्र सहित मोनार्क तितलियों के माइग्रेशन की जानकारी दी गई है, यह माइग्रेशन दुनिया के सबसे असाधारण प्रवास घटनाओं में से एक है जिसमें मोनार्क तितलियों की चार पीढ़ियां लगभग 4800 किलोमीटर का सफर तय करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *