चारधाम यात्रा को लेकर कार्य योजना बनाई
रुद्रप्रयाग। आगामी दो मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा के लिए पुलिस ने कमर कस दी है। कपोटोद्घाटन से लेकर शुरूआती 40 दिन के लिए पुलिस ने कार्ययोजना तैयार करते हुए भीड़ प्रबंधन पर जोर दिया है। जनपद में बैरियर व पोस्टों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे और शराब और मांस की बिक्री पर पैनी नजर रखी जाएगी। साथ ही अनुभव के आधार पर यात्रा ड्यूटी लगाई जाएंगी।
पुलिस अधीक्षक ने कोरोनाकाल के बाद यात्रा में प्रतिवर्ष यात्रियों की बढ़ती संख्या और व्यवस्थाओं के साथ अन्य पहलुओं के आधर पर नखाखोरी, साइबर अपराध, सुरक्षा को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा के लिए जिले में उपलब्ध पुलिस बल के साथ थानावार अतिरिक्त मांग की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में यात्रा ड्यूटी पर नियुक्त होने वाले पुलिस बल के लि जरूरी व्यवस्थायें करें। उन्होंने अग्निशमन और दूरसंचार को लेकर जरूरी निर्देश देते हुए टीमों को चौबीस घंटे तत्पर रहने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने यात्रा में हेलिकॉप्टर टिकट के नाम पर यात्रियों से ठगी को रोकने के लिए ठोस प्रयास करने की बात कही। उन्होंने हेलिपैड और हेली कंपनियों के कार्यालय के आसपास हेलिकॉप्टर की टिकट के लिए निरंतर सक्रिय रहने वाले लोगों पर नजर बनाने को कहा। उन्होंने यात्राकाल में शराब तस्करी व अन्य प्रकार के नशे के कारोबार पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देष भी दिए।