केंद्रीय मंत्री से मिले मुख्य सचिव

देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने केन्द्रीय उच्च शिक्षा सचिव से प्रदेश में उच्च शिक्षा को लेकर मुलाकात कर उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और संसाधनों को बेहतर बनाने का अनुरोध किया। मुख्य सचिव ने केन्द्रीय रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार से मुलाकात कर राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए सीमांत क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास, सड़कों के निर्माण तथा सैन्य सुविधाओं के विस्तार से संबंधित विषयों पर चर्चा की और इन क्षेत्रों में आवश्यक सहयोग प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। इन मुलाकातों में मुख्य सचिव द्वारा उत्तराखण्ड की विभिन्न समसामयिक प्राथमिकताओं जैसे अवस्थापना सुविधाओं के विकास, वित्तीय सहायता, सड़क एवं राजमार्ग से संबंधित परियोजनाओं, विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं तथा अन्य विभिन्न समसामयिक योजनाओं के संबंध में सकारात्मक विचार-विमर्श किया गया।