कुमाऊं व रूस विवि में समझौता
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय और रूस के विश्वविद्यालय यूसीपीटीयू के बीच संयुक्त रूप से अकादमिक क्रियाकलाप करने, शोधार्थियों के आदान-प्रदान, शोधार्थियों तथा परास्नातक विद्याथ्रियों के बीच शोध एवं उनके परीक्षण, विशेष पाठ्यक्रम बनाने, विशिष्ट प्रोजेक्ट तैयार करने तथा कार्यशाला, प्रशिक्षण एवं अकादमिक क्रियात्मकता के कार्य हो सकेंगे। इस संबंध में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बुधवार को विश्वविद्यालय के एलुमिनाई सेल की बैठक के दौरान ऊफा-रूस के यूएसपीटीयू यानी फेडरल स्टेट बजट एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स ऑफ हायर एजुकेशन ऊफा स्टेट पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी यूनियनिवर्सिटी के बीच एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये। बताया गया है कि यूएसपीटीयू के लिए रेक्टर ओलेम बार्डालन ने पहले ही समझौता पत्र में हस्ताक्षर कर दिये थे। इस मौके पर बैठक में एलुमिनाई सेल के समन्वयक प्रो. अमित जोशी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. दिव्या उपाध्याय, डा. सुचेतन साह आदि मौजूद रहे। बैठक में एलुमिनाई सेल से जुड़ने तथा अपनी विशिष्टता से सहयोग देने के लिए पूर्व छात्रों से अपील भी की गई।