वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा में गिरा, पांच की मौत
श्रीनगर। गौचर जा रहा एक महिंद्रा थार ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग पर आज सुबह 7 बजे के करीब अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समा गई । हादसे में थार सवार 6 लोग डूब गए, जिनमे से एक महिला को राहत एवं बचाव दल ने बचा लिया । महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि पांच अन्य लोगों की डूबने से मृत्यु हो गई, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चालक को नींद की झपकी के चलते दुर्घटना घटित हुई है। सभी कार सवार फरीदाबाद से गोचर शादी में शामिल होने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक सुबह तीन बजे के करीब सभी वाहन सवार रुड़की निवासी अनीता नेगी के निवास शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोचर के लिए रवाना हुए । वाहन सुनील गुसाई चला रहे थे। देवप्रयाग थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पौने सात बजे स्थानीन लोगों की ओर थाना देवप्रयाग में फोन के माध्यम से दुर्घटना की सूचना दी गई। देवप्रयाग से कीर्तिनगर की ओर करीब 15 से 16 किमी की दूरी पर बागवान से पहले यह हादसा हुआ है। जहां करीब 250 मीटर गहरी खाई में थार वाहन गिरा था।