वाहन यमुना में गिरा, तीन की मौत

उत्तरकाशी। जिले के यमुनोत्री हाईवे पर चामी के पास डामटा में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन में सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई। सूचना पर राज्य आपदा मोचन बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। चैकी प्रभारी नौगांव एसआई राजेश कुमार ने बताया कि वाहन परचून का सामान लेकर मोरी जा रहा था। इसी दौरान यमुनोत्री हाईवे पर चामी के समीप डामटा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह के समय हुआ जब पिकअप वाहन माल लेकर पुरोला की तरफ जा रहा था। चामी के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सीधे यमुना नदी में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, 108 एम्बुलेंस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया । हादसे में मरने वालों की पहचान नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून, प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल, निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून, अजय शाह पुत्र बरगी नाथ, मूल निवासी चैबेया, थाना सासाराम, जिला रोहतास, बिहार के रूप में कई गई।