खिड़की निकालते समय मलबे की चपेट में आकर एक की मौत

पौड़ी। कोटद्वार। कोटद्वार में मकान की मरम्मत के दौरान खिड़की निकालते समय अचानक गिरे मलबे में दबकर ठेकेदार की मौत हो गई और काम कर रहे दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कोटद्वार के शिब्बूनगर निवासी ठेकेदार नंदकिशोर नौडियाल (54) के साथ श्रमिक सदानंद (19) पुत्र पलटू निवासी ग्राम महुआ, थाना फरिंदा, जिला महाराजगंज, यूपी, रामचंद्र (53) पुत्र छठ्ठू निवासी गांव मनकारा, थाना पुरंदरपुर, जिला महाराजगंज, यूपी और मिस्त्री रामशरण (45) पुत्र इनाली निवासी ग्राम रामनगर, रसियावलखुर्द, जिला सिद्धार्थनगर, यूपी पदमपुर सुखरो निवासी राकेश नेगी के मकान में मरम्मत का काम कर रहे थे। इसी दौरान दीवार से खिड़की निकालते समय अचानक छत से मलबा नीचे गिर गया मलबे के चपेट में आकर ठेकेदार नंदकिशोर नौडियाल, श्रमिक सदानंद व रामचंद्र दब गए। मिस्त्री रामशरण ने घायलों को मलबे से बाहर निकाला। और आनन-फानन में तीनों को बेस अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान नंदकिशोर नौडियाल की मौत हो गई।