योजनाओं को क्रियान्वित करने का स्वत्रंत अधिकार देः संजय चोपड़ा
हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 के विकास कार्यों की समीक्षा की बैठक देहरादून सचिवालय में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में शासन द्वारा आयोजित की गई। बैठक में विभागीय सचिवों की अनुपस्थिति से आक्रमक हुए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का समर्थन करते हुए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की उत्तराखंड सरकार के सभी कैबिनेट व राज्य मंत्रियों को मुख्यमंत्री द्वारा विचलन की शक्तियां प्रदान कर मंत्रियों को अपने-अपने विभागीय क्षेत्रों में जनहित के कार्यों व राज्य सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए स्वतंत्र अधिकार दिए जाने चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा कुंभ मेला 2021 समीक्षा बैठक में विभागीय सचिवों की अनुपस्थिति कोई नई बात नहीं है, पूर्वती सरकारों के दौरान इस प्रकार के घटनाक्रम कई बार उत्तराखंड की जनता ने देखे हैं। उन्होंने कहा कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा बैठक में विभागीय सचिवों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई जाना न्याय संगत है। उन्होंने यह भी कहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सभी कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्रियों को विचलन के अधिकारों की शक्तियां प्रधान कर देनी चाहिए ताकि माननीय मंत्री गण अपने विभागीय ढांचे व केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर कर सके और जनता को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कुंभ मेला 2021 के विकास कार्यों की लापरवाही की वजह से हर की पौड़ी जैसे सार्वजनिक स्थल पर एक बड़ी दीवार का टूटना, कई सवाल खड़े करता है। राज्य सरकार को विभागीय सचिवों की जवाबदेही के साथ जनता के कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए।