जब थाने पहुँचा गुलदार
नई टिहरी। देवप्रयाग थाने के सामने गुलदार के आने से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। थाने के बाहर ड्यूटी दे रहे होमगार्ड ने बोर्ड के पीछे छिपकर जान बचायी। गुलदार ने थाने के भीतर भी घुसने की कोशिश की, लेकिन फिर गेट पर ही रुक गया और थोड़ी देर बाद वहां से चला गया। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर गुलदार के हरकतें देखीं। बीती देर रात देवप्रयाग पुलिस का गुलदार से सीधा सामना हो गया। राजमार्ग पर रात में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बन्द होने से सुनसान सड़कों पर गुलदार घूमने लगे हैं। लावरिस पशुओं की तलाश में गुलदार नगर क्षेत्र तक भी आने लगे हैं। ऐसा ही कुछ बीती रात को हुआ जब लावारिस गायों का पीछा करते गुलदार थाने के सामने पहुंच गया। थाने के बाहर ड्यूटी दे रहे होमगार्ड विपिन की गुलदार को देखकर हालत खराब हो गई। वह जान बचाने पास रखे एक बोर्ड के पीछे छुप गए। गुलदार को थाने के भीतर घुसने की कोशिश करता देख उसने चिल्लाकर सभी की सावधान किया। गुलदार थाने के गेट पर रुककर वहीं बैठ गया। होमगार्ड के ठीक सामने गुलदार के बैठने से उसकी जान सूख गयी। इस बीच माजरा समझने थाने से बाहर आये सिपाही अशोक ने भी गुलदार देख और थाने के भीतर भागकर जान बचायी। गुलदार के अंधेरे में गुम होने के बाद ही रात की ड्यूटी दे रहे पुलिस व होमगार्ड ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने वन विभाग से संपर्क कर नगर क्षेत्र की ओर आ रहे गुलदारों से आम लोगों की सुरक्षा करने को कहा।