कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5700 पार
देहरादून। देवभूमि मि कोरोना लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को 272 कोरोना संक्रमित मरीज मिलेे। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5700 पार पहुंच गया है। वहीं, शुक्रवार को 42 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी 2176 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 90 (दो प्राइवेट लैब) मामले ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। वहीं, नैनीताल में 77, अल्मोड़ा में 31, चंपावत में 11, देहरादून में 30, हरिद्वार में 29, पिथौरागढ़ में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में एक-एक मामला सामने आया है। प्रदेश में अब तक 62 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि 3441 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में संक्रमित मरीजों की रिकवरी दर 60.19 हो गई है। वहीं, डबलिंग दर 19.92 दिन रह गई है। प्रदेश में बीते सात दिनों में 1466 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। वहीं, रिकवरी दर 13 प्रतिशत घटी है। हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 39 प्रतिशत कम हुई है। जबकि चंपावत, बागेश्वर और चमोली जिले में रिकवरी दर 99 प्रतिशत है। जो अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा है। हरिद्वार के लक्सर में नारसन क्षेत्र के ब्रह्मपुर जट्ट गांव में एक ही परिवार के दस लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित लोगों को आइसोलेट किया है। संक्रमित लोगों में दो वर्षीय बच्चा भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुर जट्ट गांव में 17 जुलाई को एक युवती की कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवती को इलाज के लिए मेला अस्पताल हरिद्वार भेज दिया था। साथ ही परिजनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। जिसके बाद शुक्रवार को परिवार के 10 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिससे गांव में हड़कंप मच गया।