उक्रांद ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया स्थापना दिवस

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने 42वां स्थापना दिवस में सादगी के साथ मनाया। इस मौके पर अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने की। इस अवसर पर श्रीदेव सुमन को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद किया गया।
जुयाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ने दल की 42वें स्थापना दिवस पर दल के कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कहा कि दल का संघर्षों का इतिहास है। दल की रीति नीतियों को जनता के बीच प्रसार करते हुये दल में शामिल युवाओं को संकल्प लेकर चलना होगा। महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर हमें साथ चलना होगा। 42वें स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि नई ऊर्जा के साथ फलीभूत दल के प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को लेकर कमर कसनी होगी। इस अवसर पर पूर्व आईएएस सुरेंद्र सिंह पाँगती ने श्रीदेव सुमन के बलिदान पर प्रकाश डाला। श्रीदेव सुमन जी को श्रद्धांजलि देते हुए दल के मीडिया प्रभारी शांति भट्ट, बहादुर सिंह रावत, प्रताप कुंवर, राजेन्द्र बिष्ट, उत्तम रावत धर्मेंद्र कठैत आदि ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर लताफत हुसैन, सुरेंद्र सिंह पाँगती, पीसी थपलियाल, जय प्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, शांति भट्ट, प्रताप कुंवर, राजेन्द्र बिष्ट, समीर मुंडेपी, धर्मेंद्र कठैत, सुनील ध्यानी, विजय बौड़ाई, विजेंदर रावत, सुरेंद्र बुटोला, कमलकांत, नरेश गोदियाल, संजीव शर्मा, नवीन भदूला, राजेन्द्र नेगी, किरण कश्यप आदि थे।