विजय दिवस पर रणबांकुरों को किया नमन

अनुसूचित जाति जनजाति विभाग ने किया शहीदों को याद
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व करगिल विजय दिवस पर शहीदों को गांधी पार्क व कैम्प कार्यालय में श्रद्धासुमन अर्पित किये गये और शहीदों को याद किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि यह दिन है उन शहीदों को याद कर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पण करने का है, जो हंसते-हंसते मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। यह दिन उन महान और वीर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने अपना आज हमारे आने वाले सुखद कल के लिए बलिदान कर दिया।
उन्होनें कहा कारगिल युद्ध वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध पाकिस्तानी घुसपैठियों के भारतीय क्षेत्र की सीमा के अंदर घुसपैठ की रिपोर्ट के साथ शुरू हुआ. मई से जुलाई 1999 तक 73 दिन के संघर्ष के दौरान लड़े गये युद्ध में भारतीय सेना ने घुसपैठियों के खिलाफ जीत हासिल की और कारगिल और द्रास सेक्टर में फिर से कब्जा कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध के दौरान चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत के शूरवीरों ने कारगिल युद्ध में दुश्मन को पाँव पीछे खींचने के लिए मजबूर कर दिया था। उन्होंने कहा कि यह काफी लंबा रहा और आखिरकार भारतीय सैनिकों ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर अजय बेनवाल ,संजय कपूर ,सुनील बांगा, निखिल कुमार, सोमप्रकाश वाल्मीकि आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *