कारगिल शहीद मनीष थापा के स्मारक पर किया माल्यार्पण

ऋषिकेश। कारगिल विजय दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में रेलवे रोड पर स्थित कारगिल शहीद मनीष थापा के स्मारक पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी शहीदों की शहादत को स्मरण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश के मनीष थापा कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले देश के जांबाजों में शामिल थे।शहीद मनीष थापा गोरखा राइफल्स की थर्ड बटालियन में राइफल मैन के पद पर तैनात थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कारगिल विजय दिवस सचमुच में भारत की अद्भुत सैन्य सेवा परंपरा, अदम्य साहस और बलिदान का उत्सव है।हमारी सशस्त्र सेनाओं के साहस और उनकी देशभक्ति ने ये सुनिश्चित कर दिया है कि भारत सुरक्षित है।उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि आज के दिन भारत माता के शहीद सपूतों को याद करने का दिन है। भारत की सेना विश्व की बहादुर सेना में गिनी जाती है। हमारे सैनिक विपरीत परिस्थितियों में रहकर देश की सुरक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि के साथ-साथ वीरों की भूमि भी है इस भूमि ने न जाने कितने ऐसे वीर पैदा किए हैं जिन्होंने भारत माता की सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर  कर दिया।प्रदेश के सर्वाधिक 75 सैनिकों ने कारगिल युद्ध में शहादत दी। शहीदों की शहादत का यह जज्बा हमेशा याद रहेगा। इस अवसर पर महिला प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, मंडल महामंत्री हिमांशु संगतानी, शहीद मनीष थापा के बड़े भाई मनोज थापा, इंद्र कुमार गोदवानी, पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद शारदा जी, कमलेश जैन, अनीता रैना, उषा जोशी, सुमित पंवार, अशोक गोस्वामी, संजीव पाल, राकेश पाल, जितेंद्र , राजेश शर्मा, राजू नरसिम्हा, ऋषि राजपूत, महेंद्र जाटव, राकेश अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *