उत्तराखण्ड का लाल सीमा पर शहीद
हल्द्वानी। जम्मू कश्मीर में तैनात उत्तराखण्ड का एक रणबांकुरा ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। गढ़वाल राइफल्स के एक और जवान ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों ही आहूति दी । जनपद पौडी गढ़वाल के मूल निवासी 32 वर्षीय जयवीर सिंह नेगी गढ़वाल राइफल की 19 वीं बटालियन में थे और वह पिछले दो वर्षों से जम्मू कश्मीर में तैनात थे, और सरहद की रक्षा कर रहे थे। इसी दौरान वह शहीद हो गए। गढ़वाल राइफल की 19 वीं बटालियन के जयवीर सिंह नेगी पौड़ी के रंगून, थलिसैण के मूल निवासी थे। उनका परिवार वर्तमान में काशीपुर में रहता है। दिवंगत जयवीर सिंह नेगी अपने पीछे पत्नी दो बेटियों को छोड़ गए हैं। उनकी शहादत की खबर गाँव पहुुँचते ही गांव में सन्नाटा पसर गया है। जयवीर सिंह नेगी चार भाइयों में सबसे छोटे थे, वह वर्ष 2006 में गढ़वाल राइफल्स की 19 वीं बटालियन में भर्ती है थे। उनकी शहादत कैसे हुई यह अभी पता नहीं चल सका है।