राज्य आंदोलनकारियों को सेनानी का दर्जा दे सरकार
देहरादून। उक्रांद ने राज्य आंदोलनकारियों को सेनानी का दर्जा देने व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी श् माया दत्त जोशी के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेज़ा। ज्ञापन में उक्रांद ने कहा कि पृथक राज्य हमें लंबे संघर्षों के बाद मिला है।जिसमें हमारे 42 राज्य आंदोलनकारी शहीद हुए। राज्य निर्माण में मातृ शक्ति, युवाओं एवम कर्मचारियों ने अपना अहम योगदान दिया। राज्य बने 20 वर्ष हो चुके हैंं, लेकिन अभी तक सरकार ने उन्हें यह सम्मान नही दिया जिनके वह हकदार है।
ज्ञापन में कहा कि सरकारें तो आती जाती गयी लेकिन कभी भी आंदोलनकारियों के हकों व सम्मान की ओर ध्यान नहीं दिया। कई राज्य आंदोलनकारियों की दुर्घटनाओं व आकस्मिक कारणों से निधन होने पर उनके परिवार आर्थिक रूप से परेशान हो जाते है, लेकिन सरकार कभी भी सुध नही लेती। राज्य आंदोलनकारियों को सरकार द्वारा सैनानी का दर्जा अभी तक दे नहीं पायी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी अवसर महानगर महामंत्री नवीन भदूला,संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह नेगी,किरण रावत कश्यप,अजय बुटोला वीरेश चौधरी आदि थे।