गौरव और ब्यूटी रहे बोर्ड 10वीं,12वीं के प्रदेश टॉपर

रामनगर। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद का परिणाम बुधवार सुबह 11 बजे घोषित कर दिया गया है।  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड कार्यालय में परीक्षाफल घोषित किया। इस बार इंटरमीडिएट में जसपुर की ब्यूटी वत्सला शीर्ष पर रही। वहीं दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी  ने बाजी मारी। हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने प्रदेश में टॉप किया है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरे स्थान पर 97.80 फीसद अंकों के साथ ऊधमसिंह नगर की जिज्ञासा व 97.60 फीसद अंकों के साथ पौड़ी की शिवानी रावत, रूद्रप्रयाग के तनुज जगवान और पिथौरागढ़ के लक्षित सिंह बिष्ट सुंयक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे, जबकि, इंटर में 95.40 फीसद अंकों के साथ दूसरे स्थान पर नैनीताल जिले के युगल जोशी व तीसरे स्थान पर 95 फीसद अंकों के साथ पांच छात्र संयुक्त रूप से रहे। इनमें देहरादून के राहुल यादव, टिहरी गढ़वाल के सार्थक मैठाणी, चमोली के वैभव थपलियाल, अल्मोड़ा के दीपक सती और नैनीताल के मुकेश उपाध्याय ने बाजी मारी।

 

इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 यानी कुल 2 लाख 66 हजार 804 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। संपूर्ण परिणाम में बेटियों का दबदबा रहा है। 83.63 फीसद बेटियों ने सफलता हासिल की है तो 76.68 फीसद बालक उत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि बेटियों की उत्तीर्ण संख्या में 0.16 फीसद की कमी आई और जबकि बालकों उत्तीर्ण संख्या में 0.39 फीसद की बढोत्तरी हुई है।  अच्छे नंबरों से भी परीक्षा पास करने वालों अभ्यर्थियों की संख्या पिछली बार की अपेक्षा 0.07 फीसद अधिक है।

ऐसे  देखे रिजल्ट :

  • सबसे पहले uaresults.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर बोर्ड रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • 10वीं या 12वीं कक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और अन्य माँगी गई जानकारी भरें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *