31 अगस्त तक नहीं खुलेंगे स्कूल, कॉलेज और सिनेमा घर

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने Unlock-3 में जिम और योग सिखाने वाले संस्थानों को 5 अगस्त से खोलने की मंजूरी दे दी है। स्कूल-कॉलेज-कोचिंग इंस्टीट्यूट-शिक्षण संस्थान  31 अगस्त तक बंद रहेंगे। 15 अगस्त के आयोजनों को सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ मनाने की छूट दी गई है। जिम खोलने की मांग देश भर में की जा रही थी। जिम-योग संस्थानों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी Standard Operating System के अंतर्गत संचालित किया जा सकेगा। केन्द्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी न पाने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों और मेट्रो रेलों पर प्रतिबंध रखा गया है। स्कूल-कॉलेजों और अन्य प्रशिक्षण संस्थानों को अभी न खोलने का फैसला किया गया है लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई को प्रोत्साहित करने पर ज़ोर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन को इन सभी फैसलों से अलग सख्त प्रतिबंध में रखा गया है। इन जोन पर नजर रखने का जिम्मा डीएम-स्थानीय प्रशासन का होगा। खेल,सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, मनोरंजन संबंधी आयोजनों पर भी रोक बरकरार रखी गई है। सिनेमा हाल, स्विमिंग पूल, बार, ऑडिटोरियम, एसेम्बली हाल, मनोरंजन पार्क भी बंद ही रहेंगे। कंटेनमेंट जोन में सिर्फ बेहद जरूरी गतिविधयां संचालित होंगी। इन जोन में कोंटेक्ट ट्रेसिंग, Door to Door सर्विलान्स बहुत बारीकी से की जाएगी।Unlock-3 में राज्य सरकार को ये आजादी दी गई है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर वह अपने विवेक से छूट देने या फिर और प्रतिबंध लगाने का फैसला कर सकती है। 65 साल से अधिक उम्र और 10 साल से कम उम्र वालों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *