मेहनत और लगन से संस्कृति ने छुआ आसमां
देहरादून/ एकेश्वर। राजकीय इंटर कालेज नौगांवखाल एकेश्वर पौड़ी गढ़वाल की छात्रा संस्कृति धस्माना ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 95 . 40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर 14वाँ स्थान प्राप्त कर स्कूल, ब्लाक व जनपद का नाम रोशन किया है।
संस्कृति की सफलता पर स्कूल परिवार, जनप्रतिनिधियों, परिजनों व ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है। संस्कृति ने इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों,गुरुजनों, माता – पिता को दिया है । संस्कृति का कहना है कि यदि मनुष्य लगन, व समर्पण भावना से कार्य करे तो उसे सफलता अवश्य मिलती है।
संस्कृति के पिता अजय धस्माना राजकीय इंटर कालेज नौगांवखाल में बतौर शिक्षक हैं, व माता सीमा देवी धस्माना साधारण गृहणी है। संस्कृति धस्माना का परिवार शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा है, और उसने उसी परम्परा को आगे बढ़ा कर परिजनों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।
संस्कृति के दादा गणेश धस्माना राजकीय इंटर कालेज एकेश्वर में भूगोल के वरिष्ठ प्रवक्ता रह चुके हैं। वह भूगोल के अतिरिक्त संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी के प्रकाष्ठ विद्वान हैं। सभी भाषाओं के ज्ञाता होने के साथ ही वह उस क्षेत्र के गीता के सबसे बड़े जानकार और सबसे बड़े विद्वान हैं। संस्कृति के चाचा राजकीय इंटर कालेज बग्याली में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं।
जबकि एक चाचा पत्रकारिता और शिक्षा से जुड़े हुए हैं। ग्राम बग्याली की संस्कृति की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर नौगांवखाल से ली है।