बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर चला ‘पुलिस का डंडा’
देहरादून। त्यौहारी सीजन को देखते हुए पुलिस ने शहर के प्रमुख स्थानों पर फ्लैग मार्च कर लोगों को अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया। यज़ दौरान लोग सड़कों पर पुलिस बल देखकर चौक गए। फ्लैग मार्च का मुद्दा रक्षाबंधन और ईद के त्यौहार पर सुरक्षा के मद्देनजर जनता को यह संदेश देना था कि पुलिस मुस्तैद है और कानून का पालन नही करेगा उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, वरिष्ठ उप निरीक्षक एवं समस्त चौकी प्रभारी कोतवाली नगर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा जो ऐसा नही करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यज़ दौरान पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़कों व घरों से बाहर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।