कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हुआ 36 हजार पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में मृतकों का आंकड़ा 36 हजार पार कर गया है। देश में पहली बार शनिवार को कोरोना के 57,117 नए मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार लगातार तीसरे दिन 50 हजार से अधिक कोरोना के मामले आए हैं।
शनिवार सुबह एकत्र किए गए आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में 764 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36,511 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,95,988 हो गए हैं। जिनमें से 5,65ए103 लोगों का उपचार चल रहा है और 10,94,374 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64,53 प्रतिशत मृत्यु दर घटकर 2,15 प्रतिशत हो गई है और 33,32 प्रतिशत मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटे में जिन 764 और लोगों की मौत हुई है उनमें 265 महाराष्ट्र से 97 तमिलनाडु से 84 कर्नाटक से 68 आंध्र प्रदेश से 45 पश्चिम बंगाल से 43 उत्तर प्रदेश से 27 दिल्ली से 23 गुजरात से 16 पंजाब से हैं। वहीं बिहार और तेलंगाना से 14.14ए जम्मू.कश्मीर से 12 और राजस्थान में 11 लोगों की मौत हुई है। मध्यप्रदेश से 10, ओडिशा से आठ, असम, हरियाणा और उत्तराखंड से चार.चार, गोवा, झारखंड, केरल से तीन.तीन, छत्तीसगढ़ से दो जबकि अंडमान और निकोबार , चंडीगढ़, मणिपुर और पुदुचेरी से एक.एक व्यक्ति की मौत कोराना से हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *