अभद्रता करने का आरोपित अफसर निलंबित
देहरादून। माध्यमिक शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के लाइजन अफसर बने सहायक अभियंता सुरेंद्रपाल सिंह नेगी को निलंबित कर दिया गया है। उन पर 10 जुलाई को शिक्षा मंत्री के उत्तरकाशी दौरे के समय जिला शिक्षा अधिकारी के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा था। उनके निलंबंन आदेश में घटना का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि इस घटना से सरकार की छवि धूमिल हुई है। निलंबन आदेश में लिखा गया है कि नेगी को सिर्फ गदरपुर क्षेत्र के लिए मंत्री का लाइजनिंग अफसर नियुक्त किया गया था लेकिन वे विभाग को बिना बताए मंत्री के साथ उत्तरकाशी पहुंच गए। सुरेंद्र नेगी की शिकायत के बाद सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु भी नाराज चल रहे थे। मामले की जांच के बाद विभाग के सचिव ने अभियंता सुरेंद्र नेगी को निलंबित कर दिया है। उन्हें निलंबन की अवधि में लोक निर्माण विभाग के सिविल वृत्त गोपेश्वर से अटैच किया गया है।