विनय शर्मा की दया याचिका खारिज
नई दिल्ली। निर्भया के दोषी मुकेश सिंह के बाद अब एक और दुष्कर्मी विनय शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दी है। विनय की क्यूरेटिव पिटीशन पहले ही खारिज हो चुकी थी और बीते बुधवार को विनय के वकील ने राष्ट्रपति को दया याचिका भेजी थी। इससे पहले 17 जनवरी को मुकेश सिंह की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी थी। अब केवल अक्षय सिंह और पवन गुप्ता के पास क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका का विकल्प है। दिल्ली की एक कोर्ट ने चारों मुजरिमों की फांसी के वॉरंट की तामील पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। बता दें कि पहले निर्भया के गैंगरेप के दोषियों पवन कुमार गुप्ता (25), विनय कुमार (26), अक्षय कुमार (31) और मुकेश कुमार सिंह (32) को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दी जानी थी। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर 7 साल पुराने मामले में इंसाफ कब होगा? बताया जा रहा है कि निर्भया के दोषियों के पास कानूनी रास्ते अभी भी बचे हैं जिस वजह से फांसी में देरी हो रही है।