पत्रकार धूम सिंह जखेड़ी का निधन

नई टिहरी । जिले के प्रखर पत्रकार और पूर्व जिला पंचायत सदस्य धूम सिंह जखेड़ी का शुक्रवार रात हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में आकस्मिक निधन हो गया। जखेड़ी अपने पीछे तीन बच्चे और पत्नी का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वह पिछले तीन दिन से स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन पर नई टिहरी प्रेस क्लब में शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कहा कि धूम सिंह एक प्रखर पत्रकार होने के साथ . साथ जनहित के मुद्दों पर सजग रहने वाले व्यक्ति थे।