ईद उल अजहा पर घरों में पढ़ी गई नमाज
देहरादून। कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड में ईद उल अजहा सादगी से मनाया गया। लोगों ने घरों मेें ही नमाज पढ़ी। हल्द्वानी स्थित ईदगाह में कुछ नमाजियों ने नमाज पढ़ी, लेकिन इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी के आदेश का पालन किया और एक दूसरे को बकरीद की शुभकामनाएं दी। शनिवार को ईद.उल.अजहा मनाया गया। कोरोना संकटकाल के मद्देनजर धर्मगुरुओं ने समुदाय के लोगों से घरों में नमाज अदा करने की अपील की थी जिसके बाद लोगों ने घर पर ही पर्व को मनाया। कोरोना के चलते रूड़की, नैनीताल, रूद्रपुर, कोटद्वार, आदि जगहों पर ईद सादगी के साथ मनार्ह गई। कोरोना के चलते प्रशासन ने इस बार मस्जिद में पांच लोगों को ही नमाज अता करने की अनुमति दी गई थी।
काजी मौलवियों ने कोरोना संक्रमण के चलते ईद मनाते हुए खास सावधानी बरतने और कुर्बानी के समय भीड़ न लगाने और कुर्बानी खुले में न करने की अपील की थी।